युगल प्रेमी का पेड़ से लटकती मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी
बस्ती…. सोनहा थाना क्षेत्र के गांव मधुनगर डीह के बाग में युगल प्रेमियों ने लगाया गले में फांसी का फंदा, प्रेम में पागल होकर युगल प्रेमियों ने दुनिया से अलविदा कर लिया। दोनों की संदिग्ध हालत में लाश पेड़ से लटकती हुई दिखाई दिया, लोगों द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है।दोनों प्रेमी युगल नाबालिक बताए जा रहे हैं,लोगों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि दोनों को मारने के बाद पेड़ से लटका दिया गया है। घटना को देखकर पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पुलिस पहुंची लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।घटना की जानकारी पुलिस कर रही है।