थाना क्षेत्र कुड़वार में हो रहा है,हरे पेड़ों का कटान वन, विभाग बना मौन क्यों?

सुल्तानपुर  थाना क्षेत्र कुड़वार में हो रहा है हरे पेड़ों का कटान थाना कुड़वार व वन विभाग की मिलीभगत से काटे जा रहे हैं हरे पेड़। शिकायत करने पर भी कोई वन विभाग का अधिकारी सुनने के लिए तैयार नहीं क्यों?……. ( वन विभाग की ठेकेदार बेचू से  मिलीभगत )……..

थाना क्षेत्र कुड़वार के खालसा गांव में राजा तारा के पास हरा महुआ के पेड़ का कटा मन हो रहा है, इसके एक दिन पहले कुटिया मिठनेपुर रोड के पास पांच हरा महुआ का पेड़ काटा गया था, इन पेड़ों के कटवाने वाले ठेकेदार बेंचू हैं जो वन माफिया हैं इनका संबंध  थाना कुड़वार व वन विभाग के अधिकारियों से बना हुआ है जिसकी वजह से 2 दिन के अंतर्गत लगभग 5से लेकर 7  हरे महुआ के पेड़ को काटा गया है,। शिकायतकर्ता इसकी शिकायत SO कुड़वार,सीओ सिटी तथा वन विभाग के सभी अधिकारियों से किया लेकिन वन विभाग के कोई भी अधिकारी सुनने के लिए तैयार नही हैं. वन विभाग की मनमानी से पेड़ों का कटान नहीं रुक रहा है, जिसेके कारण ठेकेदार बेंचू मनमानी ढंग से हरे पेड़ों का कटान कर रहा है। जब शिकायतकर्ता इसकी सूचना देना चाहा तो बेंचू ठेकेदार सूचना देने वाले को धमकी भी दे डाला और बोला हम वन के अधिकारियों को मोटी रकम देते हैं तब हरे पेड़ों को कटवाते हैं। तुम कुछ नहीं कर पाओगे जो शिकायत करना हो जाकर कर लो। इन सब बातों को लेकर वन विभाग में मौन बना हुआ है क्या?…..

अलीगंज  से फारुख खान की रिपोर्ट…..

Related Articles