वोटर लिस्ट में घर बैठे नाम चेक करने का तरीका
घर बैठे वोटर लिस्ट में नाम चेक कर सकते है। चुनाव आयोग वेबसाइटhttp/electorlsearch. in पर जाकर “सर्च बाय डिटेल” का ऑप्शन खोलें उसके बाद नाम, पिता का नाम, पता, उम्र, लिंग, राज्य, जिला, विधानसभा, सिलेक्ट करके नीचे दिए कैप्चा में कोड दर्ज करें और सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें, उसके बाद पूरा डिटेल खोल कर आ जाएगा, इसमें आपका पहचान पत्र क्रमांक/EPIC NO. और मतदान केंद्र तक खुलकर आ जाएगा। इस तरह से घर बैठे अपना नाम सूची में देख सकते हैं।