70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट में शामिल होंगी हरनाथ सिधू
नई दिल्ली… मिस डीवा मिस यूनिवर्स इंडिया 2021 का खिताब जीतने के बाद उन्होंने मिस यूनिवर्स 2021का ख़िताब जीतने के लिए जी जान से जुटी हुई है। पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाथ सिंधू 70वां मिस यूनिवर्स में शामिल होने वाली खूबसूरत लड़कियों को टक्कर देने के लिए भारत की तरफ से शामिल होने जा रही हैं। हरनाथ सिंधू चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल में शिक्षा हासिल किया है, 21साल की हरनाथ ने मॉडलिंग के अलावा पेजेंट में हिस्सा लेने तथा जीत हासिल करने के लिया तैयार है।