इंडोनेशिया ओपन खिताब जीता , विक्टर एक्सेलसन
ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन द्वारा सिंगापुर के लो कीन यू को हराकर इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन पुरुष एकल का खिताब जीता लिया है, इसके अतिरिक्त डेनमार्क के एक्सेलसन ने 21-13, 9-21, 21-13से भी जीत दर्ज किया है। लो ने हारने के बाद एक इतिहास रचा जो टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले सिंगापुर के पहले खिलाड़ी बन गए। इंडोनेशिया के मार्कस एफ गाइडोन व केविन एस सुकामुजो ने युगल ख़िताब अपने नाम कर लिया है।