जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने किया फायरिंग

प्रतापगढ़…… रानीगंज थाना क्षेत्र के पावर हाउस तिराहे के पास,  जमीनी विवाद को लेकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही रिश्तेदार पर फायरिंग किया गया।  फायरिंग की आवाज सुनकर अगल- बगल के लोग दौड़े, वारदात होने से बच गया।  जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तुरन्त पुलिस  घेराबंदी करके तीनों बदमाशों को पकड़ लिया,  जिसमें एक भागने में सफल हो गया। पुलिस की  छानबीन जारी है। पुलिस द्वारा बताया गया कि यह वारदात जमीनी विवाद के लिए किया गया।

Related Articles

hdhub4u