बाजार से लौट रहे युवक के ऊपर, पेड़ की डाल गिरने से हुई मौत

सुल्तानपुर… गांव पाकड़पुर (केवटहिया ) विदेशी मुशहर उम्र  लगभग 70 वर्ष बाजार से घर वापस लौट रहे थे कि अचानक रास्ते में पेड़ की डाल गिरने से मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंच कर पंचनामा करवा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related Articles

hdhub4u