टी 20 विश्व कप 2021में भारतीय टीम के, शार्दुल ठाकुर होंगे, हार्दिक पंड्या की जगह पर कप्तान

किसी भी समय बीसीसीआई की सिलेक्शन कमेटी आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्य स्क्वाड की घोषणा भी कर सकती है। टीम में कुछ खिलाड़ियों की जगह निश्चित मानी जा रही है और कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं उनके स्थान पर चर्चा हो सकती है, लोगों की नजर इस पर है  कि  भारत का सबसे फास्ट बॉलिंग करने वाला खिलाड़ी किसको चुना जाए। क्योंकि अभी हाल ही में श्रीलंका दौरे पर भारत के स्टार फास्ट बॉलर हार्दिक फ्लॉप  हो चुके हैं, लोगों को चिंता बना हुआ है भारत का फास्ट बॉलर किसे चुना जाए.।  लोगों का मानना है कि शादुल ठाकुर को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।

Related Articles

hdhub4u