ससुराल में फांसी के फंदे से लटक कर, विवाहिता ने समाप्त कर लिया जीवन लीला
झारखंड…. धनबाद के थाना क्षेत्र धनसार की रहने वाली विवाहिता अपने घर परिवार से पीड़ित होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। लोगों द्वारा बताया गया कि कोमल पटेल की शादी एक रेलवे कर्मी से हुई थी। पति से पीड़ित होकर वायरल वीडियो में महिला रो -रो यह कह रही थी कि मैं आत्महत्या करने जा रही हूं सॉरी पापा मुझे माफ करना। मायके वालों की शिकायत है कि मेरी बेटी के पति अक्सर करके मेरी बेटी को मारा पीटा करते थे, जिस कारण मेरी बेटी पीड़ित और परेशान हो गयी। आखिरकार मेरी बेटी पीड़ित होकर फांसी के फंदे पर चढ़कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिवार वालों का कहना है कि शादी के बाद अक्सर दहेज में कार मांगा करते थे, इस बात को लेकर मेरी बेटी को हमेशा मारा-पीटा करते थे। मेरी बेटी पीड़ित होकर आत्महत्या कर लिया। लाश को पोस्टमार्टम कर के मायके वालों को दे दिया गया, तथा ससुराल वालों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर दिया गया।