दरिंदओं ने हैवानियत की किया सीमा पार, गैंगरेप के बाद महिला को बिजली के खंभे में लटकाया
बिहार…. समस्तीपुर जिले में कुछ दरिंदों ने एक महिला के साथ बेखौफ रूप से किया दरिंदगी, इसके बाद भी जी नहीं भरा तो बेहोश हालत में महिला को नग्न करके खंभे से लटकाया।
हद तो तब पार हुई जब जिला विभूतिपुर के एक गांव में एक महिला शौच के लिए बाहर गई थी कि कुछ दरिंदों ने घात लगाए बैठे महिला को बनाया हवस का शिकार। दरिंदों ने किया महिला के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म। हैवानियत तो तब शर्मसार हुई जब दरिंदों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और जब जी नहीं भरा तो महिला को बेहोशी हालत में खंभे से लटका दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला को जिला चिकित्सालय इलाज के लिए भेजा और पुलिस मौके की जांच कर रही है।