मुख्य विकास अधिकारी सुल्तानपुर ने, कई ब्लाकों का किया निरीक्षण
सुल्तानपुर……मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ब्लाक जयसिंहपुर के ग्राम पंचायत रवनिया में शौचालय तथा ब्लाक कादीपुर में निर्मित लखनऊ-बलिया मार्ग कि.मी. 158 से पूरे खलवा (बरौसा) । निरीक्षण के दौरान अपूर्ण शौचालयों को तत्काल गुणवत्तायुक्त पूर्ण कराने तथा पूर्ण शौचालयों का प्रयोग करने हेतु लाभार्थियों को प्रेरित किया गया। विकास खण्ड लम्भुआ के ग्राम पंचायत दुबौली में तालाब, करनपुर माइनर का औचक निरीक्षण किया गया। करनपुर माइनर की सिल्ट सफाई मानक के अनुरूप सफाई कराने एवं टेल तक पानी पहुंचाने के कड़े निर्देश दिये । विकास खण्ड लम्भुआ के ग्राम पंचायत शंकरपुर में मनरेगा कार्य-खड़ंजा निर्माणभी किया। ब्यूरो रिपोर्ट एमडी माथुर