प्रधान प्रत्याशी मो. नसीम ने, शहर के कोने- कोने में, अलाव जलवाया
सुल्तानपुर…. प्रधान प्रत्याशी जो एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और यहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं मोहम्मद नसीम ग्राम करौंदिया देहात गढ़वा रोड जिला सुल्तानपुर ने चौराहा चौराहे पर अलाव जलवा रहे हैं। मोहम्मद नसीम जो प्रधान प्रत्याशी है और इनके सहयोगी बड़े भाई इमरान भाई, मोहम्मद कामिल हुसैन आदि लोग मौजूद रह कर पूरे शहर में अलाव जलवा कर एक नेक काम कर रहें है.। o