कृषि कानूनों के खिलाफ केरल सरकार नें पारित किया प्रस्ताव, कहा- तीनों कानून वापस ले केंद्र सरकार

केरल सरकार ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने के लिए स्पेशल सत्र बुलाया था.

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ केरल की विधानसभा में बुधवार को प्रस्ताव पास किया गया है. प्रस्ताव में कहा गया है, ‘किसानों की वास्तविक चिंताओं को दूर किया जाना चाहिए और केंद्र को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए.’ मालूम हो कि केरल सरकार ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने के लिए स्पेशल सत्र बुलाया था.

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इन प्रदर्शनों को एक महीने से भी ज्यादा का समय बीत चुका है. सदन में प्रस्ताव पेश करते हुए मुख्यमंत्री विजयन ने कहा कि मौजूदा स्थिति ये स्पष्ट करती है कि यदि यह आंदोलन जारी रहा, तो केरल भी गंभीर रूप से प्रभावित होगा. इसमें कोई संदेह नहीं है कि अगर अन्य राज्यों के खाद्य पदार्थों की आपूर्ति बंद हो जाती है तो केरल भी भूखा रहेगा.

 

Related Articles

hdhub4u