बदमाशों ने गैस एजेंसी में किया लूटपाट, बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

सुल्तानपुर… थाना क्षेत्र अखंड नगर गांव की गैस एजेंसी पर बदमाशों ने बाइक सवार होकर आए 60 से 70  हजार  रु. की लूट की और बाइक से सवार होकर घटना को अंजाम देकर भाग निकले।  दिनदहाड़े इस लूट की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस मौके की जांच करने में जुटी है।

Related Articles