ट्रक ने मारा बाइक को टक्कर, मौके पर दो बच्चियों की हुई मौत
ग्रामीणों ने रोड को किया जाम, बच्चियों के पिता की भी हालत गंभीर
सुल्तानपुर…. थाना मोतिगरपुर दियारा चौराहे पर तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक पर बैठी दो बच्चियों की मौके पर हो गई मौत, बच्चियों के पिता भी गंभीर रूप से घायल है। दुर्घटना को देखकर ग्रामीणों ने रोड को जाम किया। मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचकर परिवार वालों को समझा-बुझाकर रोड खाली कराया। घायल लड़कियों के पिता को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। लोगों के मुताबिक पिता की हालत गंभीर बतायी जा रही है।