लूट व हत्या का हुआ खुलासा

दिनांक- 17.12.2020 जनपद सुलतानपुर पुलिस ने किया खुलासा
*पुलिस मुठेभड*
*दो अभियुक्त घायल*,
*दो अभियुक्त गिरफ्तार*
*02 अदद अवैध तमंचे व 02 अदद जिंदा कारतूस*
*140 बोरा मूंगफली व डीसीएम ट्रक बरामद*
*लूट व हत्या का सफल अनावरण*

सादर अवगत कराना है कि पिछले सप्ताह थाना को0देहात के अन्तर्गत हनुमानगंज कस्बा में एक लावारिस शव मिला था । जब पुलिस द्वारा उसकी तलाश शुरु की तो उसके परिजनों द्वारा बताया गया कि वह ट्रक ड्राइवर है, मूंगफली लेकर चला था । उसकी हत्या कर दी गई व ट्रक लूट लिया गया । पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत कर उसमें विभिन्न माध्यमों से अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शिवराज, क्षेत्राधिकारी लम्भुआ श्री लालचन्द्र चौधरी, क्षेत्राधिकारी बल्दीराय श्री विजयमल सिंह यादव के नेतृत्व मे कई टीमें गठित की गई । जिसमें स्वाट/सर्विलांस टीम, प्र0नि0 को0देहात, प्र0नि0 कूरेभार, थानाध्यक्ष हलियापुर और प्र0नि0 आलोक सिंह के नेतृत्व में साइबर सेल पुलिस टींमो के द्वारा अथक प्रयास किया गया । उसी के तहत मुखबिर खास की सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अपराधी ट्रक लूटने की योजना बनाकर ट्रक लूटने का प्रयास आज करेंगें । उसी में रात्रि में पुलिस बल द्वारा उन्हे रोका गया । उन्होने फायरिंग शुरु की, उसके बदले में पुलिस द्वारा फायरिंग की गई । उसमें 02 बदमाशों को गोली लगी । बाकि अपराधी मौके से पकडे गए । इस मुठभेड में 01 सिपाही को भी गोली लगी है । सभी को इलाज हेतु अपस्ताल में भर्ती किया गया । पुलिस मुठभेड में 02 शातिर अपराधी सहित 04 अभियुक्तों 01. अमित, 02. सुमित पुत्रगण समरबहादुर नि0गण- पीरो सरैया, थाना- कूरेभार, 03. साबिर पुत्र हनीफ थाना- बल्दीराय, 04. रामजी साहू उर्फ जेठू श्याम लाल नि0- पीरो सरैया थाना- कूरेभार जनपद- सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया । शेष बरामदगी, अभियुक्त की तलाश जारी । शेष आवश्यक विधिक प्रक्रिया सम्पन्न करवायी जा रही है।

 

Related Articles