मुख्यमंत्रीमंत्री समूह विवाह योजना के अंतर्गत 21 जोड़ों का हुआ विवाह संपन्न

ब्लॉक दुबेपुर….. ब्लॉक दुबेपुर के प्रांगण में आज21 जोडों का विवाह संपन्न हुआ। दहेज के रूप में लड़की को कुछ गहने, लड़कों को अटैची तथा कुछ सामान भी दिया गया। एडीओ पंचायत समाज कल्याण सिद्दीकी साहब तथा खंड विकास अधिकारी संतोष कुमार गुप्ता दुबेपुर ने पुष्प से वर वधु को दिया आशीर्वाद। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख दुबेपुर तथा विधायक प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Related Articles