आजाद समाज पार्टी पुलिस कप्तान से मिलकर मुंगेर मामले पर निष्पक्ष कार्यवाही की करेगी मांग

*सुल्तानपुर:-* इमामबाड़ा मामले में मुंगेर गांव में घटित हुई घटना को लेकर कोर कमेटी के सदस्य मो0 आक़िफ़ ने दिया बड़ा बयान। कहा आरोपियों को एक साज़िस के तहत गया है फंसाया पुलिस दबिश के दौरान घरों में कर रही है। तोड़फोड़ मामले को लेकर आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी पुलिस कप्तान से मिलकर निष्पक्ष कार्यवाही की करेंगे मांग। विदित हो कि गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मुंगेर गांव में बीते दिनों इमामबाड़ा को ढहाने को लेकर विवाद हुआ था। जिसमे दो पछ में विवाद होने के चलते चाचा व भतीजे को गोली लगी थी। जिसको आजाद समाज पार्टी के कोर कमेटी के सदस्य आक़िफ़ ने कहा कि साज़िस के तहत पुलिस बेकसूर लोगो पर कार्यवाही कर रही है। पुलिस द्वारा दबिश देने के दौरान घरों में तोड़फोड़ किया जा रहा है। जिसको लेकर पार्टी पुलिस कप्तान सहित उच्चाधिकरियो से मिलकर मामले की निष्पक्ष कार्यवाही की मांग करेगा।

Related Articles