यूपी में तहसीलदारों की शक्तियां बढ़ाई गई योगी सरकार ने दिया असिस्टेंट कलेक्टर का अधिकार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी तहसीलदार को असिस्टेंट कलेक्टर का अधिकार दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
एक सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक प्रदेश के सभी तहसीलदार और तहसीलदार (न्यायिक) को असिस्टेंट कलेक्टर के कार्यों के निवर्हन के लिए अधिकृत किये जाने के प्रस्ताव को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। सरकार के इस फैसले से ग्राम सभा की जमीनों पर अवैध कब्जे का निस्तारण शीघ्र हो सकेगा।