सहारनपुर मे बारिश के साथ बर्फवारी ,मुजफ्फरनगर मे बूंदाबांदी ..

लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मौसम (Weather) में सर्दी बढने के साथ ही कोहरे की धुंध अधिक बढ़ी है. उत्तराखंड से सटे प्रदेश के इलाकों में बीती रात से हल्की बूंदाबांदी हो रही है. सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में कुछ जगहों पर बारिश हुई है

. इसके साथ ही सहारनपुर में तो ओले भी पड़े हैं. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम में यह बदलाव देखने को मिला है. इसके असर के चलते अगले एक-दो दिनों में पूरे प्रदेश में ठंड और तेज होने का मौसम विभाग का अनुमान है.

लखनऊ स्थिति मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पश्चिमी यूपी के जिन इलाकों में बारिश हुई है या हो रही है, यह सिलसिला सिर्फ आज भी ही रहेगा. रविवार से मौसम सूखा हो जाएगा. प्रदेश के दूसरे इलाकों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. यह जरूर है कि घने कोहरे से फिलहाल निजात नहीं मिलेगी. इसके साथ ही ही पश्चिमी यूपी में हुई बारिश की वजह से प्रदेश के बाकी दूसरे जिलों में भी अगले 24 से 48 घंटों में ठंड बढ़ेगी.

 

Related Articles