गैर जनपदीय 10 हजारी इनामी बदमाश गिरफ्तार
सुल्तानपुर-पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामिया बदमाश,पड़ोसी जनपद रायबरेली में दर्ज है कई आपराधिक मुकदमे,पुलिस ने *10 हजार के इनामिया बदमाश राजू निषाद उर्फ शिव बहादुर* को गिरफ्तार करने में पाई सफलता,पुलिस अधीक्षक *शिवहरि मीणा* के आदेश पर अपराध रोकथाम व वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये *थानाध्यक्ष हलियापुर मो०अरशद खान* के नेतृत्व में निकली पुलिस टीम के हाथ लगी सफलता,10 हजारी इनामिया बदमाश को *अवैध तमंचा ज़िन्दा कारतूस* के साथ *निर्माणधीन सिक्सलेन जरई कला* के समीप से गिरफ्तार करने में पाई सफलता,थानाध्यक्ष मो०अरशद खान की अपराधियो के प्रति हमेशा से रहती है टेढ़ी नजर,बीते *5 दिसम्बर* को भी थाने के *टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर अपराधी रिंकू उर्फ कीर्ति किरन सिंह* को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार करके भेजा था जेल,बीते *सितम्बर माह* में भी थानाध्यक्ष ने क्षेत्र में दबिश देते हुए अवैध शराब के कारोबार को किया था ध्वस्त तो वही *अवैध तमंचे* के साथ शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करके भेजा था जेल,पूर्व में भी *थानाध्यक्ष मो०अरशद खान* ने लाखो की चोरी का *24 घण्टे* के भीतर ही शत प्रतिशत माल बरामद करते हुए चोर को गिरफ्तार करके भेज चुके है जेल, आज की इस गिरफ्तारी में *उप निरीक्षक राजीव यादव,कांस्टेबल सहजानंद सिंह,मिथलेश सिंह यादव,गंगा प्रसाद,राम आशीष कुशवाहा,राम कुमार सरोज* की रही अहम भूमिका।