डी.सी. ओमप्रकाश तिवारी व लेखाकार मधुबाला के खिलाफ संविदा समाप्ति की कार्यवाही करने को कहां – राज्य परियोजना विशेषज्ञ कमलाकर पाण्डेय


* कस्तूरबा के निरक्षण मे राज्य परियोजना के विशेषज्ञ ने डी.सी. बालिका शिक्षा ओमप्रकाश तिवारी के खिलाफ कार्यवाही करने को कहां तथा विद्ययालय मे अव्यवस्थायों को लेकर लगायी कड़ी फटकार |
* लेखाकार मधुबाला सिंह को करोडो रुपये के फर्जी भुगतान पर संविदा समाप्ति करने को कहा|

* 10 वर्षो से नहीं हुआ कस्तूरबा विद्ययालय लम्भुआ का कोई कार्य |

सुलतानपुर : राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के वारिष्ठ विशेषज्ञ कमलाकर पाण्डेय ने कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्ययालय लम्भुआ का निरिक्षण किया जिसमे विद्ययालय कायाकल्प मे बड़ी खामिया पायी गयी शासन द्वारा दी गयी धनराशि का दुरुपयोग किया गया है, जिस पर विशेषज्ञ ने आक्रोश जाहिर करते हुई डी.सी.बालिका शिक्षा ओमप्रकाश तिवारी को कड़ी फटकार लगाते हुये तिवारी के खिलाफ कार्यवाही तथा तीन वर्षो से बगैर किसी आदेश के फर्जी तरीके से लम्भुआ मे कार्य कर रही मधुबाला सिंह के की संविदा समाप्ति करने को कहा |
जनपद मे संचालित कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्ययालय लम्भुआ के निरिक्षण मे राज्य परियोजना लखनऊ के विशेषज्ञ के द्वारा कायाकल्प व बालिकाओ हेतु उपलब्ध करायी जा रही सुविधाएं हेतु शासन ने भेजी गयी धनराशि का धरातल पर न होना बताया गया, जिससे आसा लगायी जा रही है धनराशि का दुरुपयोग बड़े पैमाने पर हुआ है| जिस पर बालिका विद्यालय देख रहे बालिका शिक्षा के डी.सी. ओमप्रकाश तिवारी को संलिप्त होने का कयास लगाया जा रहा है जिस पर वरिष्ठ विशेषज्ञ ने कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यवाही करने को कहां, तथा तीन वर्षो से अवैध रूप लम्भुआ मे कार्य कर रही लेखाकार मधुबाला सिंह के द्वारा भुगतान किये गये करोडो रूपये पर वित्तीय अनियमितता बताते हुये संविदा समाप्ति करते हुए संलिप्त के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु रिपोर्ट महानिदेशक विजय किरण आनंद को भेजने हेतु कहां गया है|
अब देखना है की करोडो रूपये के किये घोटाले मे संलिप्त कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही होती है या कार्यवाही को दबा दिया जाता है|

Related Articles