बढ़ैयावीर में 200 मीटर इंटरलॉकिंग का लोकार्पण नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय जायसवाल द्वारा किया गया

सुल्तानपुर….. जीआईसी ग्राउंड से लेकर बढैय्याबीर मुख्य रोड को जोड़ते हुए  200 मीटर की इंटरलॉकिंग रोड का  नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री अजय जा जायसवाल द्वारा लोकार्पण किया गया। मौके पर बढैय्याबीर सभासद श्री मती संतोष मिश्रा, श्री प्रवीण मिश्रा, श्री शैलेंद्र शुक्ला, अजय सिंह अन्य लोग भी मजूद रहे।

Related Articles