दीवानी के स्थगन आदेश के बावजूद, ग्राम प्रधान की मिलीभगत से कराया जा रहा है नाली निर्माण
बलदीराय
बल्दीराय थाना क्षेत्र…. रैचा गांव मे प्रधान की मिलीभगत से गाटा संख्या 1253 पर कराया जा रहा है नाली निर्माण कार्य। जबकि जज प्रवर खंड कक्ष 21 न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश है। स्थानीय पुलिस से शिकायत के बाद भी नहीं रुका निर्माण कार्य। इससे पूर्व शिकायतकर्ता का एक पक्षीय शांति भंग में चालान बल्दीराय पुलिस द्वारा किया जा चुुका है। इसके अतिरिक्त शिकायतकर्ता को ही बल्दीराय पुलिस ने बना दिया था अभियुक्त। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक उप जिलाधिकारी बल्दीराय से निर्माण कार्य रुकवाये जाने की मांग की है।