विवाहिता महिला की संदिग्ध हालत में हुई मौत
सुल्तानपुर….
चांदा थाना क्षेत्र के सफीपुर गांव की
नीलम उम्र लगभग 23 वर्ष पत्नी शिव बहादुर निवासी सफीपुर थाना चांदा सुलतानपुर की सुबह अचानक तबियत खराब होने पर घर वाले सी यच सी प्रतापपुर कमैचा ले गए, डॉक्टरों ने हालत गम्भीर होने की दशा पर जिला अस्पताल रिफर कर दिया। रास्ते में ही मौत हो गयी ।परिजन मौत की सूचना विवाहिता के मायके वालो को दिया.। युक्ति केेे मायके वाले पुलिस को सूचना देकर परिजनों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है । मौके पर चाँदा पुलिस पहुँचकर जाँच में जुटी है ।