किसान आन्दोलन के समर्थन में सड़क पर उतरे आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता
सुलतानपुर। कृषि बिल के खिलाफ हो रहे किसान आन्दोलन के समर्थन में 08 दिसम्बर को आहूत भारत बन्द का आजाद समाज पार्टी के मुखिया चन्द्रशेखर आजाद द्वारा समर्थन किए जाने पर मंगलवार को जिले के पार्टी कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष की अगुवाई में सड़क पर उतर कर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए बिल वापस लेने की मांग करने लगेे। जिन्हें जिले की पुलिस ने आगे बढ़ने से रोक दिया।
बताते चलें कि किसान आन्दोलन को धार देने के लिए अन्य विपक्षियों पार्टियों की तरह आजाद समाज पार्टी भी मैदान में कूद गयी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद द्वारा किसान आन्दोलन का समर्थन करने की घोषणा करने के बाद जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं में भी उत्साह दिखाई दिया। पार्टी के अयोध्या मण्डल प्रभारी राहुल भारती की मौजूदगी एवं जिलाध्यक्ष विजय कुमार की अगुवाई में मंगलवार को प्रातः 10 बजे पार्टी कार्यालय से कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में निकलकर कलेक्ट्रेट चैराहे की तरफ बढ़े। आजाद समाज पार्टी कार्यकर्ताओं की सक्रियता को देखते ही प्रशासन हरकत में आ गया। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने आगे बढ़ने से रोक दिया। इस मौके पर अयोध्या मण्डल प्रभारी राहुल भारती, जिलाध्यक्ष विजय कुमार, जिला प्रभारी ताजिम खान, जिला महासचिव महेशराम गौतम, जिला उपाध्यक्ष मेराज हुसैन, निसार अहमद, जिला कोषाध्यक्ष पप्पू भाई, राम जतन वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार गौतम, तंजीम अली सिद्दीकी, जिला सचिव चन्द्रराज, मो0राजू, मो0हफीज, भीम आमी अयोध्या मण्डल प्रभारी हरिशंकर राव, सद्दाम व जफर आदि कई दर्जन पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।