दबंगों ने उड़ाई उप जिला अधिकारी जयसिंहपुर के आदेश की धज्जियां
सुलतानपुर ब्रेकिंग.. थाना गोसाईगंज ग्राम पंचायत मुंगरे का मामला
दबंगों ने उड़ाई उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर के आदेश की धज्जियां। कुर्की के आदेश के बावजूद जेसीबी से ढहाया विवादित ढांचा। रात के अंधेरे में गरजती रही जेसीबी। एसडीएम ने प्रकरण को लिया संज्ञान, बोले आदेश अवहेलना में होगी कार्रवाई। गोसाईगंज कोतवाल ओमवीर सिंह बोले दर्ज किया जाएगा मुकदमा।
सुल्तानपुर से राजेश कुमार की रिपोर्ट