शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे

सुल्तानपुर फ्लैश-पुलिस अधीक्षक *शिवहरि मीणा* के आदेश में अपराध रोकथाम व वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए निकली पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता,थाने का टॉप टेन अपराधी चढ़ा पुलिस हत्थे,गश्त पर निकली पुलिस टीम को मय मुखबिर टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर अपराधी के देखे जाने की मिली सूचना,थानाध्यक्ष हलियापुर *मो०अरशद खान* के कुशल के नेतृत्व में *हलियापुर थाने का टॉप टेन अपराधी हिस्ट्रीशीटर रिंकू उर्फ कीर्ति किरन सिंह पुत्र स्व रामयज्ञ सिंह* को पुलिस ने गिरफ्तार करने में पाई सफलता,गिरफ्तार इस टॉप टेन अपराधी को पुलिस ने *1 किलो 150 ग्राम अवैध गांजे* के साथ गिरफ्तार करने में पाई है सफलता, इसके पूर्व में भी थानाध्यक्ष हलियापुर मो०अरशद खान ने थाने के टॉप टेन अपराधीयो सहित कई हिस्ट्रीशीटर अपराधियो को गिरफ्तार करके भेजा है जेल *अपराध और अपराधियों पर सख्त रवैये* के लिए जाने जाते है थानाध्यक्ष मो०अरशद खान,इस टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर शातिर अपराधी को पुलिस कई दिनों से कर रही थी तलाश,आज इसे बहदग्राम काकरकोला से गिरफ्तार करने में पाई सफलता,गिरफ्तार इस टॉप टेन अपराधी को पुलिस जेल भेजने की तैयारी में जुटी,इस गिरफ्तारी में *उप निरीक्षक सुशील कुमार,कांस्टेबल मिथलेश सिंह यादव,प्रताप विक्रम सिंह,राम आशीष कुशवाहा* की रही अहम भूमिका।

Related Articles