सपा का काशी मे परचम दोपहर 3 बजे औपचारिक घोषणा

वाराणसी. उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव (UP MLC Elections) में वाराणसी स्नातक सीट पर बीजेपी (BJP) को दोहरा झटका लगा है. जहां स्नातक एमएलसी चुनाव की मतगणना में सपा प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा ने भाजपा (BJP) प्रत्याशी केदारनाथ सिंह को मात दी. सपा प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा 25351 वोटों से जीत दर्ज की. जबकि लगातार तीन बार से एमएलसी रहे केदारनाथ सिंह को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ. फिलहाल जीत की आधिकारिक घोषणा 3 बजे की जाएगी. उधर, भाजपा के गढ़ में समाजवादी पार्टी ने अप्रत्याशित प्रदर्शन कर सभी को हैरान कर दिया है.
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लाल बिहारी यादव को फूल मालाओं से लाद दिया. इस दौरान विजयी प्रत्याशी लाल बिहारी यादव ने कहा कि यह विजय पूरे प्रदेश के वित्तविहीन शिक्षकों के आशीर्वाद से संभव हुई है, जिन्हें सरकार और उनके प्रबंधक पिछले कई महीनों से सैलरी नहीं दे रहे हैं. लाल बिहारी यादव ने कहा कि हमारा पहला काम इन्हें सैलेरी दिलाना है और सरकार से इनका हक़ मांगना है|