डीसीएम के चालक की हत्या करके, बदमाश डीसीएम को लेकर हुए फरार

सुलतानपुर ब्रेकिंग……

चालक की हत्या कर बदमाश डीसीएम ट्रक लेकर हुए फरार। कोतवाली देहात पुलिस ने की 3 दिन पूर्व मिले शव की शिनाख्त। पयागीपुर चौराहे के निकट ट्रांसपोर्टर मालिक से चालक का संपर्क टूटने की आ रही बात। बांदा जिले के पैलानी थानाक्षेत्र अंतर्गत शेखूपुर निवासी के केशकांत (45) निकला मृतक चालक। कोतवाल देवेंद्र सिंह बोले, हत्या कर ट्रक लेकर फरार मामले में दर्ज किया गया कोतवाली देहात में मुकदमा। कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के बौद्ध आश्रम के निकट मिले अधेड़ के शव से जुड़ा मामला। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को हुआ अंतिम संस्कार।

राजेश कुमार की रिपोर्ट

Related Articles