कृषि विधयक 2020 के विरोध में, कांग्रेसियों ने दिया, जिलाधिकारी को ज्ञापन
सुल्तानपुर…… कृषि विधयक 2000 के विरोध में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी सुल्तानपुर को दिया ज्ञापन। तथा सरकार विरोधी लगाए नारे। मौके पर दया शंकर दुबे, मु० एकराम सलीम, लालमणि वर्मा, अतहर नवाब, आशीष, संदीप, आदर्श नारायण मिश्र, प्रिंस, आदित्य पांडेय , बीएस तिवारी आदि सेवादल के लोगो ने भाग लिया ।