प्रतापगढ़ का गायब हुआ व्यवसाई का, कानपुर शहर में, मिला शव
प्रतापगढ़…… कुंडा कोतवाली प्रेम नगर निवासी व्यवसाई रामकृष्ण का दुकान जाते समय अपहरण हो गया। घर वाले काफी खोजबीन की कोई पता नहीं चला, तो परिवार जनों ने कुंडा कोतवाली में अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया था। 1 दिन बाद पता चली कि गायब व्यवसाई की लाश कानपुर के सांड थाना के इलाके में अध जली लाश मिली। परिवार जनों ने अपहरण कर हत्या की शिकायत कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक कानपुर में मिली लाश की पहचान कुंडा के प्रेमनगर निवासी व्यवसाई रामकष्ण के रूप में शिनाख्त हुई है।