सीएम योगी ने पूर्व दशम छात्रवृत्ति के लिये स्वीकृत किये चालीस करोड़ रूपये
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजना में व्यवस्थित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इस संबंध में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने शासनादेश जारी कर कहा है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रावधानित धनराशि चालीस करोड़ रूपये को मंजूरी दी गयी है। स्वीकृत धनराशि का उपयोग किसी भी दशा में वित्तीय वर्ष 2020-21 में किन्हीं नई मदों के उपयोग के लिये नहीं किया जायेगा तथा वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर अवशेष धनराशि का समर्पण ससमय शासन को प्रेषित किया जाये