गोमती नदी के पुल के नीचे एक अज्ञात युवक का शव मिला
सुल्तानपुर….
सायं लगभग 5:00 बजे गोलाघाट ( गोमती नदी) पुराने पुल के नीचे सफेद शर्ट और काले रंग की पैंट पहने हुए एक अज्ञात शव मिला.। इसकी सूचना सुलतानपुर कोतवाली नगर पुलिस को दिया गया। पुलिस युवक के शव की तस्वीर पहचान के लिए वायरल कर दिया है।