स्विफ्ट डिजायर के टायर फटने से कई लोग हुए गंभीर घायल
जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर से हुआ सभी का जवाब
सुलतानपुर…. थाना बल्दीराय…. हलियापुर कूरेभार मार्ग भवानीपुर के समीप स्विफ्ट डिजायर कार का टायर फटने से कार जाकर पुल में टकराई, 5 लोग हुए लहूलुहान। चालक व अन्य लोग हुए गंभीर घायल। सूचना पर पुलिस पहुंची लोगो को जिला अस्पताल सुल्तानपुर भेजा गया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से कर दिया गया रिफर। लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
।