रेलवे सेवा को सामान्य पटरी पर लाने का प्रयास
1 दिसंबर से नई ट्रेनें चलने की तैयारी में हैं. कोरोना काल के बाद रेलवे अब अपनी सेवाओं को सामान्य करने में जुटा हुआ है. स्पेशल ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. अब 1 दिसंबर से कुछ नई ट्रेनें चलना शुरू होंगी जिसकी जानकारी आप रेलवे की वेबसाइट से ले सकेंगे.
अब किश्त नहीं देने पर बीमा पॉलिसी नहीं होगी बंद
कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से काफी लोगों की जॉब चली गई. इस वजह से कई लोग बीमा पॉलिसी की किश्त समय पर नहीं भर पा रहे हैं. वहीं, कई बार ऐसा भी होता है कि खर्च ज्यादा आने की वजह से लोग पॉलिसी सही समय पर नहीं भर पाते. ऐसे में उनकी पॉलिसी बंद हो जाती है. इससे उनका जमा हुआ पैसा भी फंस जाता है. इसलिए बीमा कंपनियों ने इसमें बदलाव कर दिया है. जिसके मुताबिक अब 5 सालों के बाद बीमाधारक प्रीमियम की राशि को 50% तक घटा सकता है. अब वह आधी किश्त के साथ भी पॉलिसी जारी रख सकता है.