रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी अक्टूबर क्रेडिट पॉलिसी में RTGS को 24 घंटे शुरू करने का किया ऐलान

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी अक्टूबर क्रेडिट पॉलिसी में RTGS को 24 घंटे शुरू करने का ऐलान किया है. अब एक बैंक से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं. इनमें सबसे ज्यादा पॉपुलर RTGS, NEFT और IMPS है.
बता दें, पिछले साल दिसंबर में ही NEFT को भी 24 घंटे के लिए शुरू किया गया था. RBI की गाइडलाइन के मुताबिक RTGS सर्विस सुबह 8 बजे से शाम 7:55 बजे तक ही मिलती है, लेकिन अब यब 24 घंटे सातों दिन मिला करेगी.