जमीनी विवाद को लेकर पीड़िता का पति किया गया गायब पत्नी ने लगाया प्रधान व अन्य पर हत्या का आरोप
पीड़िता का पति2जुलाई 2018से है गायब
सुल्तानपुर…. थाना गोसाईगंज … ग्राम पंचायत अजीजपुर ग्राम सभा की जमीन को लेकर ग्राम प्रधान व अन्य, गायब हसीब से हुआ था विवाद, उसी के दूसरे दिन से पीड़िता का पति हसीब है लापता, पत्नी ने लगाया ग्राम प्रधान व अन्य पर हत्या का आरोप। शिकायत गोसाईगंज थाना में दर्ज, पुलिस नहीं कर रही है कोई कार्यवाही पीड़िता के बीवी बच्चे भूखमरी के कगार पर। शिकायत CO जयसिंहपुर से हुई लेकिन नहीं हो रही है कोई कार्यवाही विपक्षी जान से मारने के दे रहे हैं धमकी।