करंट के चपेट में आने से, हुई मासूम की मौत
अमेठी……
संग्रामपुर थाना के पलयें गांव में विद्युत करेंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चा अपने घर के पास खेल रहा था कि अचानक खुला तार पड़ा था जिसके स्पर्श हो जाने से विद्युत के करंट का शिकार हो गया । बिजली विभाग के मौके पर पहुंचे सहायक अभियंता ने विभाग की लापरवाही पर लाइनमैन को कड़ी फटकार लगाई और पीड़ित परिवार आर्थिक सहायता भी प्रदान की।