ब्लॉक दुबेपुर का सामुदायिक केंद्र खुद बीमार पड़ा हैं

बगैर डॉक्टर का चल रहा है अस्पताल

सुल्तानपुर… ब्लाक दुबेपुर मुख्यालय के ठीक बगल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है लोगों द्वारा बताया गया कि कई सालों से कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं है। R इंडिया न्यूज़ की टीम जब पहुंची तो सन्नाटा फैला हुआ था।  तीन कर्मचारी बैठे अपना समय पास कर रहे हैं कोई मरीज आता है परेशान होकर चला जाता है., . इनको देखने की जिम्मेदारी आखिर किसकी है,  क्या यह किसी के अधीन नहीं है, क्या कोई इसका रक्षक नहीं है,  जनता की शिकायत है कि कोई  डॉक्टर यहां भेजा जाए।

Related Articles