फार्मासिस्ट के सहारे चल रहा है दुबेपुर का होम्योपैथिक अस्पताल

सुल्तानपुर…. दुबेपुर ब्लॉक मुख्यालय के बगल होम्योपैथिक चिकित्सालय बना हुआ है, मौके पर यहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं हैं। एक फार्मासिस्ट तथा एक चौकीदार के सहारे चल रहा है ब्लाक का होम्योपैथिक अस्पताल। मरीज आते हैं परेशान होकर लौट जाते हैं। इस अस्पताल को आज तक कोई देखने तक नहीं आया कि मरीजों का इलाज कौन कर रहा है।

Related Articles