लंभुआ सामुदायिक अस्पताल के गेट के सामने हुई महिला की मौत

स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही बताई जा रही है

सुलतानपुर….. कोतवाली क्षेत्र के बिठौली गांव की महिला को  प्रसव के लिए लम्भुआ सामुदायिक अस्पताल लाया गया था, कि महिला  जैसे अस्पताल गेट पहुंची कि प्रसूता की मौत हो गयी। आरोप है कि स्वास्थ्य कर्मी इलाज ना करके जिला अस्पताल ले जाने की बात कर रहे थे, कि  प्रसूता की मौत हो गई। अगर इलाज हुआ होता शायद उसकी मौत ना होती परिवार जनों की शिकायत है कि चिकित्सा कर्मी अगर इलाज किए होते तो प्रसूता की मौत ना होती।  डॉक्टर के मुताबिक महिला को होमो ग्लोबिन की कमी बताई जा रही है।

 

 

Related Articles