बिकरु कांड मे 27 अधिकारी सरकार के रडार पर
बिकरू कांड के मारे गए मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे के साथ कथित तौर पर मिलीभगत के आरोप में डीआईजी अनंत देव तिवारी को निलंबित करने के बाद योगी सरकार आगे भी कार्रवाई करने जा रही है. अब सरकार उन 27 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने की तैयारी में है, जो कानपुर में तैनात थे.
योगी सरकार विशेष जांच दल (SIT) द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है, जिसमें 3 जुलाई को बिकरू में 8 पुलिसकर्मियों के हत्याकांड में प्रशासन की भूमिका की जांच की गई थी. गृह विभाग के सूत्रों के अनुसार, एसआईटी ने जिन अधिकारियों के नाम लिए हैं, उन सभी पर शस्त्र लाइसेंस और भूमि से संबंधित मामलों में लापरवाही बरतने के आरोप हैं.
ये भी पढ़ें: Bengal election: बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष का पीके पर वार, कहा- भाड़े के सैनिक से युद्ध जीतना चाहती है TMC
इन अधिकारियों में एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम, एसीएम, तहसीलदार के नाम शामिल हैं. वहीं बिल्हौर के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल और अन्य राजस्व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी सिफारिश की गई है, जिन्होंने विकास दुबे को जमीन हथियाने में मदद की थी.