चाइल्डलाइन से दोस्ती की शुरुवात प्रताप सेवा समिति द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन सुलतानपुर का शुभारंभ
सुलतानपुर, : महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन के अभियान चाइल्डलाइन से दोस्ती की शुरुआत प्रताप सेवा समिति द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन सुलतानपुर का शुभारंभ रेलवे स्टेशन सुल्तानपुर पर किया गया।
अभियान में चाइल्ड लाइन सुल्तानपुर के कार्यक्रम समन्वयक संदीप वर्मा ने स्टेशन पर उपस्थित यात्रियों एवं कर्मचारियों को चाइल्ड लाइन 1098 की सुविधाओं एवं 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को दी जाने वाली मदद के बारे में लोगों को बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ हस्ताक्षर अभियान से किया गया जिसमें रेलवे स्टेशन अधीक्षक महोदय ने हस्ताक्षर करके चाइल्डलाइन से दोस्ती की गाड़ी को हरी झंडी दिखाया तत्पश्चात जीआरपी थाना अध्यक्ष एवं आरपीएफ थाना अध्यक्ष ए के सिंह ने हस्ताक्षर कर अभियान की शुरुआत की। चाइल्ड लाइन सुल्तानपुर की टीम मेम्बर रोली सिंह एवं सभाजीत ने वहां उपस्थित सभी लोगों को चाइल्डलाइन से संबंधित पंपलेट वितरित किया और लोगों से अनुरोध किया कि यदि वे किसी भी बच्चे को किसी भी तरह की मुसीबत में देखते हैं तो 1098 पर निशुल्क सूचना दें ताकि चाइल्डलाइन टीम समय अनुसार बच्चे की मदद कर सके। कार्यक्रम में रेलवे स्टेशन अधीक्षक पी एस मीणा , जीआरपी रिजवान खान एवं आरपीएफ थाना अध्यक्ष तथा दोनों थानों पर तैनात समस्त कर्मचारी चाइल्ड लाइन सुलतानपुर की टीम एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।