विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

सुलतानपुर : माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ  के निर्देशानुसार माननीय जनपद न्यायाधीश  श्री उमेश कुमार शर्मा की संरक्षता मे श्री सतीश कुमार मगन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर की देखरेख में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर तहसील मुख्यालय सदर जनपद सुलतानपुर  में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे उपस्थित जनसमुदाय को विधिक सेवाओं के प्रति जानकारी दी गई साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर एवं तहसीलदार सदर श्री जितेंद्र कुमार गौतम द्वारा यह बताया गया कि 9 नवंबर 1995 को विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन किया गया जबकि इसके पूर्व विधिक सेवा प्राधिकरण कानूनी सहायता एवं परामर्श समितियों के रूप में कार्य कर रहा था माननीय प्रधान न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के वरिष्ठ न्यायमूर्ति श्री आर ए एस आनंद के निर्देशानुसार वर्ष 1998 से 9 नवंबर को विधिक सेवा दिवस के रूप में भारत के प्रत्येक राज्य मुख्यालय जिला मुख्यालय तथा तहसील मुख्यालय पर गठित विधिक सेवा प्राधिकरण तथा तहसील विधिक सेवा समितियों द्वारा विधिक सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर जन समुदाय को जागरूक किया जाता है तथा उन्हें विधिक सेवाओं को प्राप्त करने की लिए पात्र व्यक्तियों की भी जानकारी प्रदान की जाती है साथ ही साथ आज आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई यह जानकारी श्री सतीश कुमार मगन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर द्वारा दी गई

Related Articles