कार्यकर्ताओं ने आज़ाद समाज पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का किया भव्य स्वागत
आज़ाद समाज पार्टी का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का भब्य स्वागत किया। अपने स्वागत से अविभूत जिलाध्यक्ष विजय कुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे पार्टी अध्यक्ष द्वारा दी गयी ज़िम्मेदारी पर सौ प्रतिशत खरा उतरेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं व गरीब तबके के लोगों के हित में सदैव कम करते रहेंगे।
बताते चलें कि विजय कुमार को आज़ाद समाज पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया है। उनके अध्यक्ष बनाये जाने से कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह आ गया। ज़िला मुख्यालय पर अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पहुंचने पर ज़िले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका जबरदस्त स्वागत किया। स्वागत करने वालों में आज़ाद समाज पार्टी के जिला प्रभारी मोहम्मद ताज़ीम खान, ज़िला महासचिव महादेव कोरी, ज़िला उपाध्यक्ष महेश राम गौतम, मेराज़ हुसैन, ज़िला सचिव चंद्र राज, अयोध्या मण्डल प्रवक्ता भीम आर्मी हरिशंकर राव, तौसीफ, राज खान, दुखहरण नाथ, अब्दुल रहमान खान, मिस्टर जे, सलमान, निशार अंसारी, राम जतन वर्मा, विशाल वर्मा, बृजेश गौतम, विकाश वर्मा, शेषमणि, सुनील पाल, गोविंद वर्मा, अजय वर्मा, फूलचंद्र वर्मा, दिलशाद, मोहम्मद रुस्तम, चांद बाबू, राधेश्याम, नसीर अंसारी, अमीन, महेंद्र वर्मा, अज़हर, संजय, अंकित, संजीम अली, लाल बहादुर, इंतज़ार हुसैन, रवि शंकर गौतम आदि लोग मौजूद रहे। नगर में पहुंचने पर विजय कुमार ने डॉ0 भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके बाद कादीपुर क्षेत्र की रेप पीड़िता तीन वर्षीय दलित बच्ची को देखने ज़िला अस्पताल गए। जहाँ पर उन्हें प्रशासन द्वारा पीड़िता व उसके परिजनों से मिलने नही दी गया। जिसके बाद विजय कुमार का काफिला पीड़ित के गांव गया और घटना की जानकारी ली।