थानाध्यक्ष की शह पर, दबंगों द्वारा खतौनी की, जमीन पर कराया जा रहा है, अवैध कब्जा

,सुल्तानपुर  …. थाना कुड़वार…   लोगों द्वारा शिकायत किया गया है कि खतौनी की जमीन पर थानाध्यक्ष की शह क्षेत्र के दबंग कब्जा कर रहे हैं।पीड़ित जब शिकायत लेकर थाने पहुंच तो उसे  फर्जी मुकदमे में फंसा देने की धमकी देकर भगा दिया गया।
कुड़वार में पत्रकार रामशंकर चौरसिया की पत्नी उर्मिला चौरसिया की गाटा स0-1665 में कृषि योग्य भूमि है।जिसमे अरहर,आलू व धान की फसल खड़ी है।क्ष्रेत्र के दबंग मोंटी मिश्रा,रामचन्द्र तिवारी व विजय तिवारी उसी जमीन पर थानाध्यक्ष कुड़वार अरबिंद तिवारी को हमराह करके जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं।पीड़ित जब मना करने गया तो उसे जान से मार देने की धमकी देकर भगा दिया गया।पत्रकार रमाशंकर चैरसिया जब अपनी ब्यथा लेकर थानाध्यक्ष कुडवार के पास गया तो उन्होंने उससे कागज मांगे।उन्होंने उससे खतौनी लेकर उसे फाड़ कर फेंक दिया।थानाध्यक्ष ने पीड़ित पत्रकार को फर्जी मुकदमा लिखकर जेल भेजने की धमकी दी।हारकर पीड़ित रमाशंकर चौरसिया ने पुलिस अधीक्षक,डी आई जी,डी जी पी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से न्याय की गुहार लगाई है।

Related Articles