संपत्ति के लिए भाई ने भाई को किया लहूलुहान
सुलतानपुर ब्रेकिंग……….थाना मोतिगरपुर
संपत्ति के लिए छोटे भाई ने साथियों संग बड़े भाई को किया लहूलुहान। गंभीर हालत में बड़ा भाई जिला अस्पताल में कराया गया दाखिल। मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के कालीगंज बाजार में मकान पर कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में हुई भिड़ंत। जानलेवा हमला तथा घर में घुसकर मारपीट करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष शिव कुमार बोले, जल्द की जाएगी गिरफ्तारी।
नितीश तिवारी की रिपोर्ट