सुलतानपुर ब्रेकिंग… लखनऊ बलिया राजमार्ग पर पांडे बाबा बाजार क्षेत्र में भूसी से लदा ट्रक से बाइक सवार के भिड़ने से एक छात्र की हुई मौत। कादीपुर से परीक्षा देकर घर लौट रहा था। क़ि अचानक काल का शिकार हो गया। लोगों ने जिला अस्पताल सुल्तानपुर भेज दिया। लड़का अमेठी जिला का बताया जा रहा है।