धम्मौर पावर हाउस पर लगाया गया उपभोक्ता कैंप

धम्मौर…….आज धम्मौर  पावर हाउस पर एक , उपभोक्ता सेवा शिविर का आयोजन किया गया है, जिसके अंतर्गत उपभोक्ता के बिल में यदि किसी प्रकार की त्रुटि है तो वो  लोग  सुधार करा सकते हैं और  अपना बकाया बिल भी  जमा कर सकते हैं,  यदि इसके बाद भी आपका  लोगों का बिल बकाया पाया जाता है तो आपका कनेक्शन काट दिया जायेगा।
 धम्मौर से अखिल राव की रिपोर्ट

Related Articles